गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बाजार में शानदार तेजी है। बीएसई सेंसेक्स 491.32 अंक ऊपर 38,559.25 पर और निफ्टी 138.05 अंक ऊपर 11,385.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में बढ़ने वाले शेयरों में ऑटो और बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 483 अंको की बढ़त है। इसमें इंडसइंड बैंक का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।
निफ्टी में बजाज ऑटो और बजाज फाइनेंस के शेयरों में क्रमश: 7 और 3 फीसदी की बढ़त है। जबकि ओएनजीसी और टाइटन के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट है। सुबह बीएसई 342.27 अंक ऊपर 38,410.20 पर और निफ्टी 137.95 अंक ऊपर 11,364.45 के स्तर पर खुला।
इन 5 शेयरों पर रहेगी नजर
1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) - अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 1,875 करोड़ रुपए का और निवेश करेगी। यह बात रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को कही। इसके साथ रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक और उसके सहयोगी निवेशकों का कुल निवेश बढ़कर 9,375 करोड़ रुपए हो जाएगा। इससे रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक समूह की हिस्सेदारी बढ़कर 2.13 फीसदी हो जाएगी।
2.लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) - धनलक्ष्मी बैंक के एमडी एवं सीईओ सुनील गुरुबख्शानी के खिलाफ बैंक के 90 प्रतिशत शेयर धारकों ने वोटिंग की है। बुधवार को बैंक की एजीएम में शेयर धारकों ने पक्षपात का आरोप लगाया। शेयर धारकों ने कहा कि नए एमडी उत्तर भारतीय निवेशकों का पक्ष लेते हैं। हालांकि शेयर धारकों ने अन्य नियुक्तियों के पक्ष में वोटिंग की है।
3 आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) - निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि उसके ग्राहकों का खर्च प्री-कोविड स्तरों के 90 प्रतिशत को टच कर चुका है। बैंक के मुताबिक इसमें केवल टूरिज्म और ट्रैवल सेगमेंट प्रभावित हुआ है।
4. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) - एसबीआई ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में बैंक डेट इंस्ट्रुमेंट के माध्यम से 5 हजार करोड़ रुपए तक की राशि बढ़ाएगी।
5. वीआर, आईनॉक्स लाइजर (PVR, Inox Leisure) - गृह मंत्रालय ने 1 अक्टूबर से कंटेनमेंट जोन के बाहर सिनेमा हाल और थियेटर्स को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी है।
बुधवार को बाजार का हाल
कल घरेलू बाजार में फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में तेजी रही। इसमें डॉ. रेड्डीज, डाबर और नेस्ले इंडिया के शेयरों में 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ हुए थे। जबकि बीपीसीएल का शेयर 9 फीसदी नीचे बंद हुआ। अंत में बीएसई 94.71 अंक ऊपर 38,067.93 पर और निफ्टी 4.10 अंक ऊपर 11,226.50 के स्तर पर बंद हुआ था।
दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
बुधवार को ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.20 फीसदी बढ़त के साथ 329.04 अंक ऊपर 27,781.70 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 0.84 फीसदी ऊपर 11,418.10 के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.83 फीसदी की तेजी रही और इंडेक्स 27.53 पॉइंट ऊपर 3,363.00 के स्तर पर बंद हुआ था।
यूरोपियन शेयर मार्केट में बुधवार को गिरावट देखने को मिली। इसमें ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और रूस के शेयर मार्केट शामिल हैं। वहीं, एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 3,218.05 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि जापान के निक्केई में 61.38 अंकों की बढ़त रही।
09:42 AM निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.28 फीसदी की बढ़त है। इसमें सरकारी कंपनी सेल के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।
09:39 AM बीएसई ऑटो इंडेक्स में शामिल 15 में से 14 ऑटो कंपनियों के शेयरों में बढ़त और केवल अमारा राजा बैटरी के शेयर में गिरावट है।
09:28 AM निफ्टी बैंक में आज शानदार तेजी है। इंडेक्स में 461 अंको की बढ़त है।
09:26 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 27 कंपनियों के शेयरों में तेजी और केवल 3 में गिरावट है। इंडसइंड बैंक का शेयर 4 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।
09:15 AM बीएसई 342.27 अंक ऊपर 38,410.20 पर और निफ्टी 137.95 अंक ऊपर 11,364.45 के स्तर पर खुला।
बुधवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jksRwi
0 Comments