पूरी दुनिया के साथ हमारे देश में भी कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। देश ने संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने के साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम में भी बढ़ोतरी हुई है। जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के अनुसार 29 सितंबर तक कुल 4,880 करोड़ रुपए के राशि के लिए 3.18 लाख से ज्यादा क्लेम आए हैं। इंश्योरेंस कंपनियों ने 29 सितंबर तक 1,964 करोड़ रुपए के 1.97 लाख क्लेम सेटल किए हैं।


महाराष्ट्र में आ रहे सबसे ज्यादा क्लेम
इनमें सबसे ज्यादा 1,710 करोड़ रुपए के 1.35 लाख दावे आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 32,830 और गुजरात में 27,913 क्लेम आए हैं। काउंसिल के अनुसार अब रूरल और सेमी अर्बन इलाकों से भी ज्यादा क्लेम आने लगे हैं।


अगस्त तक आए थे 1.69 लाख क्लेम
जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के अनुसार अगस्त महीने तक कुल 2,641 करोड़ रुपए के राशि के लिए 1.69 लाख से ज्यादा क्लेम आए थे। इसके पहले जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह तक कुल 1,300 करोड़ रुपए के राशि के लिए 80 हजार से ज्यादा क्लेम आए थे। इससे पहले जारी आंकड़ों के अनुसार बीमाधारकों के कोविड -19 के इलाज के लिए 19 जून तक 281 करोड़ रुपए की राशि के लिए 18,100 से अधिक क्लेम मिले थे।


8 लाख रुपए तक के आ रहे क्लेम
बीमा कंपनियों के अनुसार शहरी क्षेत्रों में औसत 1.5 लाख रुपए और अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में 50,000-75,000 रुपए के क्लेम मिले हैं। जहां मरीज की हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है, वहां दावा 8 लाख रुपए तक जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीमा कंपनियों के पास 8 लाख रुपए तक के क्लेम आ रहे हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l3lOIU